प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई मुम्बई, राजस्थान 7 विकेट से दर्ज की रॉयल्स जीत

0 12

स्पोर्ट्स डेस्क — आईपीएल में रविवार रात को वानखेड़े स्टेडियम में खेले एक महत्वूपर्ण मैच में राजस्थान रॉयल्स ने ओपनर जोस बटलर की तूफानी पारी नाबाद 94 रन की बदौलत मेजबान मुम्बई इंडियंस को उसी के घर में 12 बॉल शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। 

इसके साथ जहां राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बनी हुई हैं, वहीं मुम्बई इंडियंस इस दौड़ से बाहर हो गई है। इससे पहले मुम्बई ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया था।

169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत थोड़ी निराशाजनक रही। पहली ओवर की पांचवी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने डार्सी शॉर्ट (4) को विकेटकीपर इशान किशन के हाथओं कैच आउट कराकर चलता किया। यहां से बटलर और रहाणे ने 95 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 13 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। उसी दौरान 14वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने अंजिक्य रहाणे (37) को कैच आउट कराया। 

Related News
1 of 270

इसके बाद बल्लेबाजी पर संजू सैमसन 26 ने बटलर के साथ तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया, लेकिन जब टीम को जीत के लिए 4 रनों की जरूतर थी तब हार्दिक ने उन्हें राहुल चाहर के हाथों कैच आउट करा दिया। अगली ही बॉल पर बटलर ने पंड्या की बॉल पर छक्का जड़ते हुए टीम को शानदार जीत दिला दी। बटलर ने अपनी शानदार पारी में 53 बॉल का सामना करते हुए 9 चौके व 5 शानदार छक्के भी जड़े। बेन स्टोक्स बिना खाता खोले नाबाद रहे।

इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी मुंबई इंडियंस ने एविन लेविस के अर्धशतक 60, सूर्यकुमार यादव 38, हार्दिक पंड्या 36, इशन किशन 12 की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे। कप्तान रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सके और आर्चर की बॉल पर उनादकट को कैच थमा बैठे।राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने संयुक्त रूप से 2-2 विकेट, जबकि धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट ने 1-1 विकेट लिए।

बटलर का ये आईपीएल 11 में लगातार पांचवां अर्धशतक है। इससे पहले बटलर आईपीएल में लगातार चार पारियों में अर्धशतक जड़कर विराट कोहली की बराबरी पर थे, लेकिन मुंबई के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर उन्होंने विराटको पीछे छोड़ दिया। वीरेंद्र सहवाग ने साल 2012 में आईपीएल में लगातार पांच अर्धशतक जड़े थे। इसके बाद साल 2016 में विराट कोहली के बल्ले से लगातार चार अर्धशतक निकले थे। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...