मुंबई ने लगाई जीत की हैट्रिक, कोलकाता को 102 रनों से हराया

0 17

स्पोर्ट्स डेस्क — आईपीएल में बुधवार को ईडन गार्डन्स पर खेले गए 41वें मैच में मुम्बई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी तथा बाद में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान कोलकाता नाइटराइडर्स को 102 रनों के विशाल अंतर से धूल चटा दी। इस जीत के साथ मुम्बई ने इस सत्र में अपनी जीत की हैटि्रक पूरी करते हुए टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदाें को बनाए रखा है।

खास बात यह है कि गत तीन साल से कोलकाता कभी भी मुम्बई काे हरा नहीं पाई है। मुम्बई की ओर से मिले 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम 18.1 ओवर में महज 108 रनों पर ढेर हो गई।

Related News
1 of 270

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत निराशाजनक रही। पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल मैक्लेनाघन ने सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन (4) को कृणाल पांड्या के हाथों कैच करा दिया।इसके बाद क्रिस लिन (21) चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। 6.4 ओवर में मयंक मार्कंडे ने कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरा झटका दिया। मार्कंडे ने रॉबिन उथप्पा (14) को सुर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आंद्रे रसेल (2) को हार्दिक पांड्या ने मयंक मार्कंडे के हाथों कैच आउट करा दिया।

10 ओवर की पहली गेंद पर केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक 5 रन बनाकर रनआउट हो गए, जबकि इसी ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने नितीश राणा 21 को बेन कटिंग के हाथों कैच आउट कराया। 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने रिंकू सिंह (5) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर बन कटिंग ने पीयूष चावला (11) को सुर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। इसके अलावा 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर कृणाल पांड्या ने टॉम करन 18 को डुमिनी के हाथों कैच आउट कराकर अपना शिकार बनाया।इसके बाद 19वें ओवर की पहली बॉल पर क्रुणाल पंड्या ने कुलदीप यादव 5 को पगबाधा आउट कर टीम को जीत दिला दी ।

इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलते हुए मुम्बई इंडियंस ने इशान किशन की तूफानी पारी 21 बॉल पर 62 रन, कप्तान रोहित शर्मा व सूर्यकुमार यादव 36-36, कटिंग 24, हार्दिक पंड्या 19 व लेविस 18 की पारियों की बदौलत निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया था। किशन ने अपनी तूफानी पारी में 6 छक्के व 5 चौके जड़े। कोलकाता की ओर से पियूष चावला ने सर्वाधिक तीन, प्रसिद्घ कृष्णा, करण व नरेन ने एक-एक विकेट लिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...