“मुलायम सिंह का जन्मदिन सभी लोग मना रहे है, हमने बधाई दे दी है”: शिवपाल यादव

0 18

फर्रुखाबाद– फर्रुखाबाद में शादी समारोह में आये शिवपाल यादव ने एक  बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ” मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन सभी लोग मना रहे है, हमने बधाई दे दी है।” बता दे कि  आज मुलायम सिंह यादव के जम्दीन समारोह में शिवपाल यादव नदारद रहे ; जिससे कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

कांग्रेस सपा के गठबंधन के बारे में पूछने पर उन्होंने मीडिया को नसीहत तक दे डाली कि कभी कभी पॉजिटिव भी पूछ लिया करे। शिवपाल सिंह ने अखिलेश के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि -“अनुभव के बारे में उनसे पूछिये जिन्होंने काम किया है। अगर 2016 में गठबंधन नही होता तो आज सरकार सपा की होती। ” 2019 के गठबंधन के बारे में पूछने पर कहा की जिनके पास राष्ट्रीय नेतृत्व है उनसे पूछिये तो बेहतर रहेगा। 

जब हाईवे के जाम में फंस गया शिवपाल का काफिला:

Related News
1 of 617

सत्ता की शक्ति से कौन अंजान है और खास कर वो तो बिल्कुल भी नही जो सत्ता का सुख एक लम्बे समय तक ले चुका हो| लेकिन कुर्सी पर ना रहने के बाद नेता को सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है| यही नजारा देखने को मिला जब शिवपाल सिंह का काफिला लगभग 20 मिनट तक जाम की झाम में फंसा रहा| और कोई उसे खुलाने नही आया|

फर्रुखाबाद के एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद शिवपाल सिंह अपने काफिले के साथ मोहम्मदाबाद हाई-वे से वापस जा रहे थे| उनके साथ जनपद के कई दिग्गज नेता भी थे| जब काफिला मोहम्मदाबाद के मुख्य चौराहे के निकट पंहुचा तो जाम में फंस गया| गाड़ियों में लगे हूटर बजते थे| लेकिन कोई पुलिस कर्मी नही दिखा|

आखिर शिवपाल सिंह की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने गाडियों से उतर कर जाम खुलाया| लगभग 20 मिनट बाद जाम खुल सका तब जाकर काफिला रवाना हुआ |

रिपोर्ट – दिलीप कटियार ,फर्रुखाबाद

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...