मुलायम की बहू अपर्णा ने किया घूमर डांस, अब मिल रही धमकियां

0 24

लखनऊ–देश में एक तरफ ‘पद्मावती’ फिल्म के खिलाफ विरोध – प्रदर्शन तो चल ही रहा था ; लेकिन सपा मुखिया मुलायम यादव की छोटी बहु अपर्णा ने फिल्म के घूमर गाने पर डांस करके आग में घी का काम किया है और इस विवाद को बढ़ा दिया है। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाई अमन बिष्ट की सगाई लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में थी।

Related News
1 of 1,065

बताया जा रहा है कि सगाई के समारोह में अपर्णा ने खास परफॉर्मेंस दी। स्टेज पर उन्होंने विवादित फिल्म पद्मावती के घूमर गाने पर डांस किया। उनके डांस का यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विडियो वायरल होने के बाद उन्हें कई लोगों ने सोशल मीडिया पर धमकी दी है। 

कई राजपूत संगठनों ने उनका विरोध किया है। कई लोगों ने उनकी आलोचना की है। संगठनों का कहना है कि अपर्णा यादव जिस परिवार की बहू हैं, उन्हें यह सब शोभा नहीं देता है। कुछ लोगों ने कहा कि जिस गाने को लेकर उनका समाज दर्द महसूस कर रहा है, उस पर वह नृत्य करती हैं तो यह उनकी संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। वह हमें चिढ़ा रही हैं। हमें दर्द देने की कोशिश कर रही हैं, वह ऐसा न करें तो ही उनके लिए बेहतर होगा। 

बता दें कि इस गाने में जिस तरह से दीपिका (फिल्म में पद्मावती) को फिल्माया गया है, उस पर राजपूत समाज को घोर आपत्ति है। उनका कहना है कि राजपूत राजाओं की रानियां इस तरीके से और इस तरह ही ड्रेस में डांस नहीं किया करती थीं। राजपूत संगठनों ने इस गाने को पूरे समाज का अपमान बताया था। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...