सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी ने इण्टरलाकिंग व पिच रोड का किया लोकार्पण

0 30

बहराइच — सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने तहसील कैसरगंज अन्तर्गत कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग प्रखण्ड बहराइच द्वारा त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत 49.86 लाख रूपये की लागत से नकौड़ा पेंटेड रोड से ईदीपुर तक 800 मीटर पिच रोड (लेपन कार्य) तथा पूर्वांचल विकास निधि योजना के तहत कार्यदायी विभाग उत्तर प्रदेश सहकारी विधायन एवं शीतगृह संघ लिमिटेड (पैक्सफेड) प्रखण्ड देवीपाटन मण्डल द्वारा 9.775 लाख की लागत से ग्राम भखरौली कनपुरवा के कुर्मियनपुरवा में 228 मी. एवं 8.275 लाख रूपये की लागत से ग्राम आदमपुर में पेंटेड रोड से माधवराज निषाद के घर की तरफ 200 मी. इण्टरलाकिंग कार्य का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ का सपना है कि देश व प्रदेश में जनता की मूलभूत सुविधाओं का विकास हो तथा सभी गरीब व ज़रूरतमन्द लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ आवागमन के संसाधन उपलब्ध हो जायें। श्री वर्मा ने कहा कि सम्पर्क मार्गो के रास्ते ही इन दूरस्थ क्षेत्रों में विकास आयेगा।

Related News
1 of 162

नकौड़ा पेंटेड रोड से ईदीपुर तक पिच रोड (लेपन कार्य) से इस क्षेत्र के लगभग 5000 लोगों के आवागमन में सुविधा होगी। सम्पर्क मार्ग के रास्ते हमारे किसान अपनी उपज को बाज़ार तक पहुॅचाकर उसका वाजिब मूल्य प्राप्त करेंगे जिससे क्षेत्र के किसानों में खुशहाली आयेगी। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने भी क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...