दुल्हन की मांग भरते ही पहुंच गई पुलिस, तो नाबालिग साली को भगा ले गया दूल्हा
प्रदेश में शादी के लेकर एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. ऐसा शायद ही कभी अपने सुना होगा कि शादी होने के बाद भी “शादी न होने से” नाराज दूल्हा, दुल्हन की बहन यानी साली को लेकर भाग गया हो. सुनने में भले ही थोड़ा अजीब है लेकिन ये सच में हुआ है.
ये भी पढ़ें..शादी के 10 दिन बाद ही आई आदित्य-श्वेता के झगड़े की खबर, रोज हो रही तू-तू, मै-मै
पुलिस ने शादी को किया अमान्य
बता दें कि मामला मध्यप्रदेश का यहां मुरैना के पद्दापुरा गांव में नाबालिग लड़की की शादी तो हुई, लेकिन कानूनी विरोध के चलते अमान्य हो गई. शादी और अपहरण से लड़कियां तो जैसे-तैसे बच गईं, लेकिन लड़का अभी तक फरार है. उसके चक्कर में पुलिस घनचक्कर बनी हुई है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया है.
दरअसल पुलिस और महिला बाल विकास अधिकारियों को सूचना मिली की एक नाबालिग और दलित समुदाय की लड़की की शादी उसके घर वाले करवा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस लड़की के घर पहुंच गई और दूल्हा-दुल्हन सहित परिवार वालों को समझाया और लड़की को थाने ले आई.
साली को लेकर फरार हुआ दुल्हा
हालांकि, शादी हो चुकी थी और लड़का लड़की की मांग में सिंदूर भर चुका था, लेकिन पुलिस ने इस शादी को अमान्य कर दिया. पुलिस लड़के को समझाती रही. लेकिन, लड़का पुलिस की बात को मानने से लगातार इनकार करता रहा.जब लड़के को लगा कि अब उसका बस नहीं चलेगा तो वह बौखला गया और थाने से बाहर निकला. इस बीच उसे पता नहीं क्या सूझा कि वह दुल्हन की बहन के पास गया और उसे उठाकर भाग गया. यह लड़की भी नाबालिग ही है.
लड़के की मौसी गिरफ्तार…
पुलिस ने जैसे-तैसे लड़की को तो ढूंढ लिया, लेकिन लड़का अभी भी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने ये रिश्ता करवाने वाली दूल्हे की मौसी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें..हैवानियत की हदः रेप के बाद विवाहिता की हत्या, प्राइवेट पार्ट में ठूंसा हुआ था कपड़ा…!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )