सांसद मेनका संजय गांधी के खिलाफ परिवाद दर्ज करने का आदेश विशेष न्यायालय एमपी एमएलए व अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी प्रथम पीके जयंत ने दिया है। एक हिंदी अखबार के पत्रकार के प्रार्थना पत्र पर अदालत ने यह कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें-CSK को बड़ा झटका, सुरेश रैना IPL 2020 से हुए बाहर, ये वजह आई सामने
मामला गत दस अगस्त को जिले के दौरे पर आईं सांसद के बयान से जुड़ा है। उस दौरान उन्होंने दूबेपुर ब्लॉक मुख्यालय पर सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में जिले के अफसरों, जनप्रतिनिधियों व मीडिया की मौजूदगी में बयान दिया था कि आम आदमी को मास्क लगाने के लिए न कहें वह मरें तो अपनी बला से। साथ ही प्रार्थना पत्र में पत्रकारों के खिलाफ भी टिप्पणी किए जाने का हवाला दिया गया है।
यही नहीं महामारी के दौर में सांसद ने अपने आवास पर भीड़ इकट्ठा किया और बैठक की। इस दौरान न ही लोगों ने मास्क लगाया न ही शारीरिक दूरी का पालन किया गया। अपने आदेश में अदालत ने कहा है कि दो सितंबर को प्रकीर्णवाद पोषणीयता एवं क्षेत्राधिकार के संबंध में सुनवाई करेगा।
ये भी पढ़ें..UP में सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )