Ayodhya: चुनाव परिणाम से पहले ‘राम लला’ की शरण में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंदिर में की पूजा

0 204

MP Election Result 2023: रविवार को मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों के चुनाव नतीजे घोषित होने हैं। चुनाव नतीजों की घोषणा से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार (2 दिसंबर) को अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री जनरल (आर) वीके सिंह भी मौजूद थे। इसके बाद सभी नेता राम मंदिर निर्माण का जायजा लेने भी पहुंचे।

इससे पहले सुबह उन्होंने ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी की जीत का दावा किया था। बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि कल होने वाली मतगणना में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी। 24 घंटे इंतजार करें, नतीजे हमारे सामने होंगे।

कल आएंगे चार राज्यों के चुनाव परिणाम

बता दें कि हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं। कल यानी रविवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किये जायेंगे। वहीं मिजोरम के चुनाव नतीजे सोमवार को आएंगे। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद से सरकार बनाई।

ये भी पढ़ें..लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अखिलेश-मायावती के मिले सुर में सुर..भाजपा की बढ़ सकती है मुश्किलें

Related News
1 of 1,351

चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकने वाली बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर दिखाई जा रही है। एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में एमपी में कांग्रेस को 230 में से 113-137 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं बीजेपी को 88-112 सीटें और अन्य को 2-8 सीटें मिलने का अनुमान है।

श्री राम एयरपोर्ट का भी किया निरीक्षण

आज ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अयोध्‍या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया। इस हवाई अड्डे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही उड़ानें शुरू होने की संभावना है। एयरपोर्ट निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट पर रनवे और पार्किंग बे बनकर तैयार है। बिल्डिंग का काम चल रहा है। लाइसेंस मिलते ही उड़ानें शुरू हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...