मेरठ में मोटरसाइकिल को दी गई फाँसी, जानें वजह…
देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर देश भर से लोगों में आक्रोश की तस्वीरें सामने आ रही है। मेरठ में NSUI कार्यकर्ताओं ने आज मोटरसाइकिल को पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकाकर अनोखा प्रदर्शन किया ।कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी भी की ।
ये भी पढ़ें..नकली करेंसी के साथ 3 गिरफ्तार
अनोखा प्रदर्शन…
मेरठ के कमिश्नरी पार्क स्थित मेरठ कॉलेज के गेट पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं को साफ तौर पर कहना है कि सरकार डीजल और पेट्रोल की कीमतें कम करें यह देश के हर वर्ग के लोगों पर महंगाई की मार है। अगर जल्द ही सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतें नहीं घटाई तो यह मोटरसाइकिल के पेड़ों पर और छतों पर ही टंगी नजर आएंगी ।
कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि 18 दिन में सरकार ने 18 बार डीजल पेट्रोल की कीमतों में इजाफा किया है ।सरकार ने डीजल की कीमत इस कदर बढ़ा दी है कि आम आदमी परेशान हैं।
ये भी पढ़ें..70 साल के बुजुर्ग को आशिकी पड़ी महंगी, लड़कियों ने ऐसे सिखाया सबक
(रिपोर्ट- सागर कुशवाहा, मेरठ)