बेटी के कंधों पर निकला मां का जनाजा

एकलौती बेटी के कंधों पर अधूरे अरमानों के साथ अपनी अंतिम यात्रा पर निकली मां,इस मार्मिक दृश्य को देख भावुक हुए लोग

0 48

प्रतापगढ़ — यूपी के प्रतापगढ़ जिले में मासूम बेटी के कंधों पर मां का जनाजा देख लोग द्रवित हुए।दरअसल पट्टी सीएचसी में तैनात एनम उर्मिला गुप्ता की शुक्रवार को दिन ह्रदय गति रुक जाने के चलते मौत हो गई। अब विधि का विधान ऐसा कि जिस मां ने बेटी को डोली में विदा करने का सपना संजोया था, जिसे वह पूरा तो नही कर सकी लेकिन वह खुद उसी एकलौती बेटी के कंधों पर अधूरे अरमानों के साथ अपनी अंतिम यात्रा पर निकल गई।

Related News
1 of 895

वहीं अपनी माँ की अर्थी को कंधे पर उठाए हुए बेटी ने बिदा किया । जबकि हिन्दू समाज इस बात की इजाजत नही देता लेकिन इकलौती बेटी होने के चलते इस फर्ज को बेटी ने ही निभाया। इस दुखद एवं मार्मिक दृश्य को देखकर उपस्थित जनमानस द्रवित हो गया। मृतक उर्मिला गुप्ता के आवास रायपुर रोड से निकली अंतिम यात्रा में स्थानीय लोगो, रिश्तेदारों के साथ स्टाफ नर्से ने भी शामिल हुई।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...