मां ही निकली बेटी की हत्यारिन, तो इसलिए की थी हत्या

0 310

प्रतापगढ़ः पट्टी कोतवाली के उड़ैयाडीह बाजार के पास जजनीपुर में सुबह सुबह इसलिए हड़कम्प मच गया कि सड़क के पास ही खेत मे एक 22 वर्षीय छात्रा का शव पड़ा मिला था। देखते ही देखते इलाकाई लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसकी शिनाख्त रामप्रसाद पाल की 22 वर्षीय बेटी (daughter) शालिनी पाल के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण को भेज दिया। परिजन पुलिस को पहले बताते रहे कि शाम को शौच को निकली थी, बाद में पुलिस को दी गई तहरीर में पड़ोस के गांव के सूरज मिश्र और रजनीश पांडेय के खिलाफ आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें..यूपी में ठेका खुलते ही शराब की दुकानों पर लगी लम्बी कतारे

भाई के फोन से प्रेमी से करती थी बात

जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू हुई तो पिता रामप्रसाद, चाचा रामआसरे व भाई विवेक से अलग अलग पूंछतांछ शुरू की पहले तो पुलिस को घुमाते रहे लेकिन बाद में परते खुल गई। इन लोगो ने पुलिस को बताया कि लड़की अपने भाई के मोबाइल से सूरज से अक्सर बातें करती थी कई बार मना किया गया लेकिन मानती नही थी समाज मे लगातार बदनामी हो रही थी।

Related News
1 of 835

घटना वाले दिन भी सूरज बात कर रही थी फरार मां आशा पाल ने विरोध किया तो बेटी (daughter) शालिनी विफर पड़ी थोड़ी ही देर बाद सूरज भी मिलने घर के सामने तक आ गया जिसके बाद हम सब शालिनी को समझाने लगे तो फिर शालिनी बिफर पड़ी जिसके बाद मा आशा पाल ने बेटी (daughter) को धक्का देकर गिरा दिया।

हत्या कर खेत में फेंका शव

कपड़े से उसका मुंह और नाक दबा दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई, शव ठिकाने लगाने के लिए हम लोग मौके की तलाश में थे हो रही बारिश देर रात बन्द हुई तो हमने सूरज के ही खेत की मेड पर फेंक दिया, और ये सोचकर कर उसके खिलाफ तहरीर दिया कि हमारी बदनामी का कारण यही है हत्या के आरोप में जेल चला जायेगा। बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक अभिमान में लोग अपने ही खून से प्यास बुझाते रहेंगे तमाम कानूनी प्राविधानों के बावजूद कब लगेगी इस तरह की घटनाओं पर विराम ये तो समय ही बताएगा।

ये भी पढ़ें..लॉकडाउन में शराब पूरी तरह से बन्द होनी चाहिएः सुभासपा

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...