बेटे के इलाज के लिए झोली फैलाकर खड़ी रही बेबस मां,चने चबाने में मशगूल रहे साहब

0 33

हाथरस — यूपी के हाथरस जिले में एक बार फिर मानवता शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है।यहां अपने घायल बच्चे के इलाज के लिए एक गरीब और लाचार माँ दर-दर भीख मांगने पर मजबूर है। इस दौरान मजबूर और लाचार मां अपने 

बच्चे को  बचाने के लिए जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी के आगे झोली फैलाकर भीख माँग चुकी है।लेकिन अस्पताल के चिकित्सक ने भीख तो दे दी पर इलाज ने नाम पर कुछ भी न दे सके।यहीं नहीं जब यह लाचार मां उपजिलाधिकारी कार्यालय पर शिकायत लेकर पहुंची तो एसडीएम साहब चने खाते रहे पर मजबूर माँ की आवाज उनके कानों तक नही पहुँची। पर उनके अदनीस्थो को तो तरस आ गया और उन के अधिकारी और कर्मचारियों ने मदद के नाम पर भीख दे दी ।

Related News
1 of 1,456

यूपी के हाथरस जिला अस्पताल में भर्ती अनिल नाम का आठ साल का बच्चा किलागेट क्षेत्र की लालडिग्गी बस्ती का है। जिसको नाली पर शौच करते समय सूअरों ने हमला करते हुए शरीर पर जगह-जगह काट लिया है। वहीं बच्चे की माँ ने गम्भीर  हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसका उपचार चल रहा था।

 लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नही आया और डॉक्टरों ने उसको इलाज के लिये अलीगढ़ रेफर कर दिया । लेकिन इस गरीब और लाचार माँ के पास उसके इलाज के लिए इतने रुपये नही है कि वह अपने घायल बच्चे का इलाज करा सके।लेकिन बेटे के इलाज के लिए इस मजबूर माँ को भीख मांगनी पड़ रही है। जिससे उसके बच्चे का इलाज सही से हो सके और उसकी जान बच जाये। लेकिन इस गूंगे बहरे अधिकारियों के कानों तक इस गरीब माँ की आवाज तक नही पहुँच रही है ।बच्चे की माँ चाहती है कि उसके घर के आसपास घूमने वाले सूअर बाड़ों में बंद होने चाहिए। 

(रिपोर्ट-सूरज मौर्या,हाथरस)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...