बीमारी से तंग मां-बेटे ने राष्ट्रपति से लगाई इच्छामृत्यु की गुहार !
हाथरस–हाथरस जिले में बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक परिवार में बेटे ने अपनी माँ के साथ इच्छा मृत्यु के लिये महामहीम राष्ट्रपति से गुहार लगाई ।
आपको बता दे हाथरस जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कछपुरा निवासी विश्नाथ प्रताप सिंह ने अपनी माँ इंद्रावती के साथ इच्छा मृत्यु करने के लिये महामहीम राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को पत्र लिखा है। अपनी माँ के साथ इच्छा मृत्यु की मांग करने वाले विश्नाथ प्रताप सिंह ने पत्र में लिखा है की 5 साल पहले मकान में निर्माण कार्य के दौरान वह मजदूरी का कार्य कर रहा था तभी अचानक निर्माणधीन मकान का लेंटर गिर गया और वह उसके नीचे दव गया जिसमे उसकी कमर की रीढ़ की हड्डी टूट गयी। उसके बाद से लगातार उसकी माँ ने उसका इलाज कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मेरे इलाज में मेरे घर का सामान तक बिक चुका है। घर में पैसे न होने की वजह से बीते साल से अब मेरा इलाज भी बंद है।
अब तक तो ग्रामीण, पडोसी और नाते रिश्तेदार हमारी मदत कर रहे थे लेकिन अब तो उन्होंने भी हमारी मदत करना भी बंद कर दिया। ग्रामीण और पडोसी जो कुछ खाने के लिये दे देते है उससे अपना जीवन व्यापन कर रहे है, लेकिन सरकार या प्रशासन से हमे किसी भी प्रकार की कोई भी मदद नहीं मिली है जिसकी वजह से मैंने इच्छामृत्यु की मांग की है।
(रिपोर्ट- सूरज मौर्या, हाथरस )