ट्राली पलटने से बेटे का मुंडन कराने आयी माँ की मौत,डेढ़ दर्जन जख्मी
फर्रुखाबाद–पांचाल घाट गंगा तट पर मुंडन कराने आया टैक्टर खाई में गिरा एक महिला की मौत से साथ एक दर्जन से अधिक घायल जिनको लोहिया अस्पताल में कराया भर्ती गया ।
जिला हरदोई के विकास खण्ड सवायजपुर क्षेत्र के गांव शैजना निवासी स्व शौरभ की पत्नी लक्ष्मी अपने बेटे सूर्या का मुंडन कराने अपने परिवार व गांवों वालो के साथ गंगा घाट पर टैक्टर से जा रही थी तभी अचानक उत्तरी बन्दा पर नीचे उतरते समय टैक्टर नीचे खाई में गिर गया जिससे ट्राली में बैठे जितने भी लोग थे उसी में दब गए।स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलों बाहर निकाला गया 108 एम्बुलेंस के लिए फोन किया गया लेकिन वह नही पहुंची लेकिन वहां से अपनी प्राइवेट एम्बुलेंस लेकर गुजर रहे इच्छाराम यादव ने अपनी गाड़ी में सात लोगो को बैठाकर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया बाकी घायलो को पुलिस ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराये है जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।
वही घटना में घायल सूर्या की मां लक्ष्मी देवी की मौत हो गई है।शहर कोतवाली क्षेत्र की चौकी पांचाल घाट गंगा तट के किनारे अपना मुंडन कराने से पहले ही सूर्या के सिर से मां का साया उठ गया इसी बच्चे का दो साल पहले पिता का साया भी उसके सिर से उठ चुका था।अब उसका कौन करेगा पालन पोषण जिस बच्चे को मां बाप की जरूरत होती है लेकिन उसके पास कोई नही बचा।
(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )