खंभे में उतरा करंट, मां-बेटे की दर्दनाक मौत

0 14

एटा–एटा में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। थाना जैथरा क्षेत्र के नगला मंगली गांव के एक खंभे में अचानक करंट उतर आया, जिसकी चपेट में आने से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

Related News
1 of 1,456

पूरा मामला जनपद एटा के थाना कोतवाली जैथरा क्षेत्र के गाँव नगला मंगली का है जहा आज रामबेटी अपनी भैंस को लेकर खेत पर जा रही थी। इसी बीच भैंस घर के पास लगे खंभे के पास से होकर गुजर रही तो रामबेटी भैंस को दूसरी तरफ ले जाना चाहती थी और वो भैंस को ले जाने के चक्कर में वो लट्ठे के पास पहुँच गई जिसके चलते खंबे में आ रहा तेज करेंट  खंभे में उतर रहा था। जैसे ही उन्होंने खंभे को छुआ वह उससे चिपक गई। माँ को खंभे से चिपकता देख 45 वर्षीय बेटा इंद्रवीर उन्हें बचाने पहुंचा और वह भी करंट की चपेट में आ गया और माँ-बेटे दोनो की दर्दनाक मौत हो गई। वही स्थानीय लोगो ने बताया कि लट्ठे में बिजली करेंट के लिए विधुत बिभाग को कई बार बताया लेकिन किसी एक न सुनी और बिजली विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है, उसको लेकर स्थानीय लोगो मे विधुत विभाग के खिलाफ आक्रोश नजर आ रहा है। 

वही मृतकों के परिजनों ने सरकार से 20 -20 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है। फ़िलहाल पुलिस ने माँ बेटे शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वही अब एएसपी संजय कुमार पूरे मामले की जाँच के बाद कड़ी कार्यवाही की बात कहते दिख रहे है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...