चार्जिंग के दौरान मोबाइल में उतरा करंट, चिपककर मासूम बच्चे की मौत
बरेली — उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मोबाइल चार्जिंग के दौरान करंट उतरने से एक तीन साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई.वहीं इकलौता चिराग बूझने घर में कोहराम मच गया. देखते ही देखते खुशियां मातम में बदल गई.
दरअसल घटना जिले के फतेहगंज पूर्वी के गांव रियुना की है, जहां के रहने वाले भूरे के घर में रविवार की सुबह गम लेकर आई. बताया जा रहा है कि घर में सुबह मोबाइल चार्जिंग पर लगा था. घर के सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त थे. इस बीच भूरे का तीन साल का बेटा छोटू खेलता हुआ मोबाइल के पास पहुंच गया और मोबाइल उठा लिया. मोबाइल में करंट होने की वजह से छोटू उसमें चिपक गया.इस बीच उसकी चीख सुनकर परिजन दौड़े और उसे छुड़ाकर मोबाइल से अलग किया. आनन-फानन में परिजन छोटू को अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें छोटू घर का इकलौता चिराग था. उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. मोबाइल चार्जर में करंट उतरने से मौत का यह अपनी तरह का पहला मामला है.गौरतलब है की इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जब चार्जिंग के दौरान इयरफोन लगाकर गाना सुनते वक्त करंट लगने लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.