बनारस में मोदी से ज्यादा मेरी पहचानः आजम खान 

0 20

रामपुर —उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन रामपुर में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए सपा के कद्दावर नेता व विधायक आज़म खान ने बनारस के विकास के मुद्दे पर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। वहीं, वह ताजमहल की सफाई पर सीएम योगी पर जमकर हमला किया।

दरअसल आज़म खान बनारस के विकास के मुद्दे पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी अगर 15 दिन बनारस में नहीं रहे होते तो एक भी सीट बीजेपी बनारस में नहीं जीत पाती। आजम खान ने कहा वाराणसी में जहां पर भी मोदी जी के पत्थर लगे हैं, वहां मेरे भी पत्थर लगे हैं। 

Related News
1 of 617

उन्होंने कहा कि बनारस की सारी गलियां हमारी बनवाई हुई हैं। बनारस का सारा वाटर सिस्टम मेरा बनवाया हुआ है। बनारस का सारा सीवरसिस्टम मेरा बनवाया हुआ है। आजम खान ने कहा कि ‘बनारस में मेरी पहचान ज़्यादा है, मोदी जी आपकी पहचान नहीं है’।बनारस में मोदी से ज्यादा मेरी पहचान है।  

वहीं फिल्म पदमावती के मुद्दे पर विरोधियों पर निशाना साधते हुए आजम खान ने कहा कि एक फिल्म को तमाशा बना दिया सिर्फ वोट हासिल करने के लिए। फिल्मों पर वोट लिया जायेगा, तीन तलाक पर वोट लिया जायेगा। आजम खान ने कहा कि ‘मोदी जी हमारी बहनों के बहुत हमदर्द बने हैं आप। एक बार गुजरात के दंगों में मारे गए लोगों की विधवाओं की लिस्ट तो जारी कर दो तो मालूम हो सके मुसलमानों के कितने हमदर्द हैं आप’।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...