सांड बने यमराज, अब तक ले चुके है आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की जान
एटा– उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही भले ही गौवंस की क़द्र बढ़ गयी हो लेकिन लोगो की जान पर आफत बन कर टूट रही है और ये गौवंश आवारा साँड़ लोगो की लगातार लोगो को उतार रहे है । यमराज बने सााँड़ ने जनपद में 6 लोगों की जान ले चुका है।
इस आवारा साड़ का कहर थाना बागवाला क्षेत्र में देखने को मिला है जहाँ एक आवारा सांड यमराज बन गया है। जो अभी हाल ही में दो दिन पूर्व एक अधेड़ किसान की जान ले चुका है। इतना ही नहीं करीब आठ माह में ये आवारा सांड पूरे जनपद में अब तक करीब आधा दर्जन लोगो की जान ले चुके है। लेकिन इस और किसी भी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है। लेकिन अब इन आवारा पशु और सांडो को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया तो अधिकारी इनको पकड़वा कर गौशाला भेजने की बात कर रहे है।
जनपद में खुले में घूम रहे आवारा सांड अब लोगो की जान के लिए आफत बन गए है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। अब तक किसानो की फसलों को बर्बाद करने वाले ये आवारा पशु अब लोगो को जान भी ले लेने लगे है। अभी हाल ही में दो दिन पूर्व थाना बागवाला क्षेत्र के गाँव कुतकपुर में एक अधेड़ व्यक्ति की जान जा चुकी है और 8 माह के भीतर 6 से ज्यादा किसानों की ये जश्न ले चुका है उसके बाद भी इन आवारा सांडों को जिला प्रशाशन पकड़ नही पाया है।
बताया जाता है कि रामदीन नामक अधेड़ अपने खेत पर था तभी एक आवारा सांड दौड़ता हुआ आया और रामदीन पर हमला बोल दिया। जब तक रामदीन कुछ समझ पाता तब तक आवारा सांड ने सिंघों से पटक पटक कर अधेड़ की हत्या कर दी। सांड द्वारा अधेड़ को कुचलता देख मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया। और उसको भगाने का प्रयास किया तब तक अधेड़ रामदीन की जान जा चुकी थी गुस्साए लोगों ने साँड़ की पिटाई भी की गई पर किया करे वो बेचारा पशु ही तो है।
फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी इनको पकड़वा कर गौशाला भेजने की बात कर रहे है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन के अधिकारी इस आवारा सांडो को कब तक पकड़ कर गौशाला भजे पाते है। या इसी तरह से खुले घूमने के लिए छोड़ देते है,जिससे और किसी रामदीन की मौत ना हो सकें।
(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी , एटा )