मानसून पहुंचा उत्तर भारत, हुई झमाझम बारिश

0 22

बेंगलुरु– गर्मी से उबल रहे उत्तर भारत के लिए अच्छी खबर है क्योंकि मॉनसून उत्तर भारत पहुंच चुका है और मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में झमाझम बारिश हो सकती है। अभी यह पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार में आगमन की प्रक्रिया में है, 30 जून तक कच्छ को छोड़कर पूरे भारत में मॉनसून होगा।

Related News
1 of 296

मौसम विभाग ने कहा कि हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मॉनसून के दिल्ली पहुंचने का सामान्य समय 29 जून है,लेकिन हल्की बारिश का सिलसिला शुरू है और आसमान पर बादल छाए हुए हैं। तापमान में आई गिरावट की वजह से गर्मी से झुलस रहे दिल्लीवासियों के चेहरे पर मुस्कान खिली है। मौसम विश्लेषकों ने कहा कि मॉनसून लगभग एक हफ्ते से मंद हो गया था। हालांकि रविवार से फिर सक्रिय हो गया है और उत्तर की तरफ बढ़ने लगा है।

विभाग के मुताबिक आज भी गुजरात के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है, मानसून उत्तरी छोर में मुंबई, ठाणे, अहमदनगर, बुल्धाना, अमरावती, गोंदिया, कटक, मिदनापुर आदि से होकर लगातार आगे बढ़ रहा है, इससे उत्तर भारतीय राज्यों यानी पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बारिश होने के आसार बने हुए हैं। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...