लाखों रुपयों से भरा बैग ले उड़ा बंदर, फिर पेड़ पर चढ़ करने लगा नोटों की बारिश…
यूपी के सीतापुर एक बंदर की करतूत से अफरा- तफरी मच गई. दरअसल जिले में रजिस्ट्री करवाने आये एक बुजुर्ग का लाखों रुपयों से भरा बैग एक बंदर लेकर भाग गया. फिर बंदर पेड़ पर चढ़कर बैग से नोट निकाल कर फेंकने लगा.
पेड़ से अचानक 500-500 के नोटों की बारिश होते देख वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि कुछ लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे, तब जाकर लोगों को माजरा समझ में आया.
ये भी पढ़ें..यूपीः CM योगी के ‘आत्मनिर्भर’ से साकार हुआ बुजुर्ग ‘अम्मा के पराठे’ का स्टॉल
बंदर ने 10 से 12 हजार रुपए फाड़ दिए
वहीं लोग बंदर से रुपयों से भरा बैग लेने का काफी प्रयास करते रहे. इस बीच, बंदर ने करीब 10 से 12 हजार रुपए फाड़ दिए. बताया जा रहा है कि बैग में करीब चार लाख रुपये थे. लोगों के काफी प्रयासों के बाद बंदर ने रुपयों से भरा बैग नीचे फेंक दिया तब जाकर बुजुर्ग के जान में जान आई. वहीं बंदर की इस करतूत का वीडियो वायरल हो रहा है.
बैग में करीब 4 लाख रुपये थे
बता दें कि खैराबाद थाना क्षेत्र के कासिमपुर निवासी भगवानदीन मंगलवार को विकास भवन स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में अपनी एक जमीन की बिक्री करने आया था. जिसमें उसे 4 लाख रुपए मिले थे. जमीन की बिक्री के बाद मिले रुपयों को लेकर भगवानदीन एक पेड़ के नीचे बैठा हुआ था, तभी बंदरों का झुंड पहुंच गया.
रजिस्ट्री करने आया था बुजुर्ग
भगवानदीन कुछ समझ पाता, इससे पहले एक monky ने बैग में खाना समझ कर उसे लेकर पेड़ पर चढ़ गया. भगवानदीन के शोर मचाने पर रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर एकत्र लोग शोर मचाने लगे. इसी बीच बंदर ने भगवानदीन के बैग को किसी तरह से खोल लिया.
ये भी पढ़ें..पत्नी को गैर मर्द संग आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने उठाया खौकनाक कदम…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )