भूख से व्याकुल बंदर व गाय पहुंची पुलिस चौकी, इंचार्ज ने सभी के खाने का किया प्रबंध

0 181

बहराइच– मानव जाति के लिये अभिशाप बन चुकी कोरोना माहमारी के चलते पूरी दुनिया मे दहशत का आलम है । विश्व के कई देश इस माहमारी के चलते लाकडाउन कर लोगों को बचाने की कोशिश कर रहें हैं ।

भारत मे भी इस माहमारी से निपटने व नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिये केंद्र सरकार ने 3 मई तक लाकडाउन किया हुआ है । इस दौरान आम लोगों के साथ ही बेजुबान जानवरों को कोई दिक्कत न हो इसके लिये सरकार के अलावा देश के आम नागरिक भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस माहमारी के दौरान एक दूसरे की मदद कर इस वायरस के खिलाफ जंग में अपना सहयोग दे रहें ।

Related News
1 of 162

इसकी एक बानगी आज जिले के मोतीपुर इलाके में देखने को मिली जहां पर कई दिनों से भूखे वानर व गाय ने कस्बे में स्थित पुलिस चौकी में पहुंच अपना डेरा जमा लिया एक साथ इतने वानरों व गायों को देख चौकी इंचार्ज समेत सभी पुलिस कर्मी सोच में पड़ गये । ऐसा लग रहा था की वानर लगातार कर्मियों की तरफ देखकर कुछ कहना चाहतें हो । जिसके बाद चौकी इंचार्ज अजय तिवारी इन सभी बेजुबां जानवरो के लिये फल , गुड़ के साथ पानी की व्यवस्था कराकर इन्हें खिलाना शुरू किया तो ये बेजुबां जानवर उनके आस पास बैठकर आराम से उनके हाथ से फल गुड़ खाकर अपनी भूख को शांत करने के बाद वापस चले गये ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...