बस में छात्रा से छेड़खानी दरोगा को पड़ी भारी, पब्लिक ने चप्पलों से पीटा

0 17

जालौन–  में रोडवेज बस में सफर कर रही नाबालिग छात्रा से छेड़खानी करना एक दरोगा को महंगा पड़ गया। जहां पब्लिक ने छात्रा की शिकायत पर दरोगा को बस से उतारकर उसकी चपल्लों से जमकर पिटाई की साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरोगा को हिरासत में ले लिया और उसे जालौन कोतवाली ले आयी। मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र का है। बताया गया कि यहाँ की रहने वाली एक छात्रा पूजा वर्मा उरई से परीक्षा देकर देर शाम को अपने घर जालौन रोडवेज बस से वापस आ रही थी। बस में आगे की सीट पर बैठे दरोगा को देख उसने अपने को सुरक्षित समझकर उसके साथ बैठ गई। लेकिन छात्रा को यह पता नहीं था जिससे अपने आप को सुरक्षित मान रही थी वही उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर देगा। अपने साथ हो रही अश्लील हरकते और छेड़छाड़  की सूचना छात्रा ने फोन से अपने परिजनो और बस में सफर करने वाले को दी। जब बस उरई से जालौन के देबनगर चौराहे पर पहुंची।

Related News
1 of 792

वहाँ पर बस में सफर करने वाले लोगों ने वर्दी पहने दरोगा को नीचे उतार लिया और उसकी खबर लेनी शुरू कर दी। जब छात्रा के परिजन और उसकी बुआ आई तो दरोगा की जूते चपल्लों से पिटाई शुरू कर दी और इसकी सूचना यूपी 100 के साथ कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरोगा को पकड़कर कोतवाली ले आई जहां उससे पूंछतांछ की जा रही है। पूंछतांछ के दौरान पता चला कि  दरोगा का नाम एस.के त्रिपाठी है और वह  ललितपुर जनपद की कोतवाली में तैनात है और औरैया जा रहे थे। वही आरोपी दरोगा अपने आप को बीमार बता रहा है। 

इस मामले में जालौन के एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि लड़की की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है उन्होने बताया कि दरोगा डायल 100 में ललितपुर में तैनात है और वह ट्रांसफर कराने के लिये बस से औरैया जा रहा था उसके बगल में लड़की बैठी थी सड़क खराब होने के कारण यह गलत फहमी हो गई थी। गलत फहमी दूर होने के बाद उनके बीच समझौता हो गया है।

(रिपोर्ट -अनुज कौशिक , जालौन )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...