शोहदों से तंग छात्रा ने गंगा में कूदकर जान देने के लिए लिखी चिठ्ठी, हुई गायब

0 12

फर्रूखाबाद–फर्रूखाबाद में योगी सरकार में खासकर महिलाओं की शोहदो से छेडखानी करने में पुलिस फेल हो गई है। इसीलिये आये दिन छेडखानी से भयभीत छात्रा सुसाइड नोट लिखकर मरने के लिये घर से चली गई। 

कोतवाली फर्रूखाबाद लालगेट निवासी राविया के पिता ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना देते हुये बताया है कि उनकी बेटी सुबह 7 बजे अपने छोटे भाई के साथ कोचिंग के लिये गई थी। वह रोज 8 बजे तक घर आ जाती थी।आज उसके मोबाइल से घर पर फोन करके बताया कि मै आत्महत्या करने गंगा नदी जा रही हूं।मेरे स्कूल बैग में कुछ रखा है, उसे देख लेना। व्यापारी ने पुलिस को अवगत कराया कि जब बेटी का बैग देखा तो उसके अंदर एक पत्र मिला। जिसमे उसने लिखा कि कुछ आवारा लडकों के बतमीजी से परेशान होकर यह कदम उठा रही हूं। मैने बेटी को ढूंढने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वह नही मिली।  

Related News
1 of 1,456

उन्होने पुलिस को दी गई सूचना के साथ बेटी के द्वारा लिखा गया सोसाइड नोट भी लगाया है। छात्रा ने सुसाइड नोट के शुरूआत में लिखा कि अम्मी हमे माफ कर देना। आज हम कोचिंग नही जा रहे है। बल्कि गंगा में कूदने जा रहे है। हमने आप लोगों को अपनी परेशानी बताने की बहुत कोशिश की। आप लोग पता नही क्या एक्शन लेते। रोड पर कुछ आवारा लडकों ने मेरे साथ बदतमीजी की थी। वह बहुत दिनों से परेशान कर रहे थे। धमकी देते थे कि मेरे साथ चलो वरना उठा ले जायेगे। 

छात्रा ने लिखा है कि उन जानवरो की हद इतनी ज्यादा बढ चुकी थी कि बम फेंकने की भी बात कर रहा था। उन 4-5 लडको में सिर्फ एक ही बकवास करता है और बाकी उसको सपोर्ट करते है। छात्रा ने अपनी परेशानी बताते हुये लिखा है कि हम घर पर किसी को इस लिये नही बता पाये कि वह युवक बहुत डेंजरस है।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...