फैन्स के लिए खुशखबरी,’कुल्फी कुमार बाजेवाला’ शो नहीं छोड़ रहे मोहित मलिक
टीवी का पॉपुलर शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा
मनोरंजन डेस्क — टीवी का पॉपुलर शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ बीते कुछ दिनों से कई चीजों को लेकर चर्चा में बना हुआ है. बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि शो में सिकंदर सिंह गिल का किरदार निभार रहे मोहित मलिक शो में होने वाले लीप की वजह से शो छोड़ रहे हैं. हालांकि अब मोहित मलिक ने खुद इस खबर खंडन कर दिया है.
दरअसल एक इंटरव्यू में मोहित मलिक ने बताया है कि अभी इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं हैं. शो में लीप को लेकर चल रही अफवाह के बारे में भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अभी फिलहाल वो शो नहीं छोड़ रहे हैं. अगर कभी छोड़ेंगे तो खुद इस बारे में सबको जानकारी दे देंगे.
आपको बता दें कि मोहित मलिक शो के बदले हुए टाइम से खुश नहीं हैं. हालांकि वो इस बारे में कुछ भी नहीं कर सकते हैं, क्योंकि ये चैनल का फैसला है. उन्होंने कहा कि वो बस आशा करते हैं कि नए टाइम पर शो टेलीकास्ट होने पर भी उनका सीरियल टीआरपी में बना रहे.फिलहाल अभी मैं शो का हिस्सा हूं. अगर मैं छोड़ूंगा तो बता दूंगा.’