संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओं में जोश भरने मेरठ पहुँचेगे संघ प्रमुख

0 9

मेरठ — 2019 के आम चुनाव से पहले एक बार फिर संघ मेरठ में एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रहा है। यह कार्यक्रम 3 दिन चलेगा और इस कार्यक्रम में तीन कमिश्नरी के 4 हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे। खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में खुद सर संघ चालक मोहन भागवत हिस्सा लेंगे और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरेंगे।

बता दें कि क्रांति धरा मेरठ पर संघ लगातार अपनी निगाह बनाए हुए हैं और लगातार यहां पर अनेक कार्यक्रम भी कर रहा है । पिछले दिनों ही संघ ने राष्ट्रोदय नाम से एक कार्यक्रम करके इतिहास रच डाला। इस कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था । अब लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही संघ एक बार फिर मेरठ में अपना काम तेज़ कर दिया है। संघ मेरठ के विद्या नॉलेज पार्क कॉलेज में तीन दिवसीय शिविर लगाने जा रहा है। 

Related News
1 of 1,456

इस शिविर का नाम संकल्प शिविर रखा गया है। 3 दिन के इस शिविर में मेरठ प्रांत यानी के 3 कमिश्नरी के 4 हज़ार दायित्ववान कार्यकर्ता भाग लेंगे और 3 दिन यहां पर अलग अलग विषय पर मंथन करेंगे। 8 तारीख से लेकर 10 तारीख तक यह शिविर चलना है। इस शिविर के समापन में सर संघचालक मोहन राव भागवत आएंगे और कार्यकर्ताओं में उर्जा भरेंगे।

बताया जा रहा है कि इस शिविर में जनता से जुड़े मुद्दों पर गहनता से चर्चा की जाएगी और फिर स्वमसेवको को जनता के बीच भेजकर उनकी समस्याओं का समाधान भी कराया जाएगा। राजनीतिक विशेषज्ञ द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि संघ 2019 के चुनाव को लेकर कुछ खास करने के मूड में है । लेकिन अब देखना होगा कि आखिर 2019 के चुनाव में संघ का यह तीन दिवसीय शिविर कितना कारगर साबित होता है।

(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...