जनसंख्या में गिरावट को लेकर चिंतित मोहन भागवत, दी इतने बच्चे पैदा करने की सलाह

3

RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने देश की जनसंख्या को लेकर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, ”जनसंख्या में गिरावट चिंता का विषय है। आधुनिक जनसंख्या विज्ञान कहता है कि, जब किसी समाज की जनसंख्या (प्रजनन दर) 2.1 से नीचे चली जाती है, तो ऐसे में कोई परेशानी न होने पर भी वह समाज धरती से लुप्त हो जाता है। इस तरह से कई भाषाएं और समाज नष्ट हो गए। इसके साथ ही मोहन भागवत ने आगे कहा कि, जनसंख्या 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए।

दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने की जरूरत

Mohan Bhagwat ने आगे ये भी कहा, हमें दो या तीन से ज्यादा बच्चों की आवश्यकता है, यह संख्या बेहद जरुरी है क्योंकि समाज को जीवित रहना चाहिए। मोहन भागवत ने जनसंख्या को लेकर यह चिंता नागपुर में कथले कुल की बैठक में जाहिर की।

जनसंख्या कानून की मांग के बीच आया बयान

बता दें कि, संघ प्रमुख का यह बयान ऐसे समय आया है जब देश में जनसंख्या कानून लाने की मांग उठ रही है। पिछले दिनों भारत ने आबादी के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। बहरहाल, संघ प्रमुख के इस बयान पर देश में एक बार फिर बहस छिड़ गई है।

Related News
1 of 49

कुछ लोगों का कहना है कि, भारत में पहले ही जनसंख्या विस्फोट हो चुका है। ऐसे में ज्यादा बच्चे ठीक नहीं। तो वहीं हिंदुओं का एक धड़ा कहता है कि, भारत में मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ रही है, जबकि हिंदू कम संतानें पैदा कर रहे हैं। इस तरह हिंदू खतरे में है और उन्हें ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...