मोहम्मद शमी की बीवी ने लगाया अवैध संबंधों के आरोप,फेसबुक पर डाली चौकाने वाली तस्वीरें

0 88

स्पोर्ट्स डेस्क — टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़  मोहम्मद शमी की पत्नी हसीनज़हां ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए अहम खुलासे किए हैं.मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट ने फिर से हलचल मचा दी.

 

Related News
1 of 164

दरअसल शमी की पत्नी हसीनज़हां ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर एक के बाद एक कई अहम पोस्ट शेयर कर शमी पर गैर-महिलाओं के साथ रिश्तें रखने के आरोप लगाए हैं. शमी की पत्नी ने सुबह नौ बजे से लेकर एक बजे की बीच इस मामले से जुड़े हुए करीब ग्यारह पोस्ट शेयर किए हैं. जिनमें उन्होंने शमी के गैर-महिलाओं के साथ वट्सऐप मैसेज़िस को सार्वजनिक कर दिया है.

यही नहीं हसीन जहां के फेसबुक पन्ने पर डाले गए पोस्ट में शमी पर उनसे मारपीट करने के भी आरोप लगाए हैं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये पोस्ट उन्होंने खुद डाले, या फिर से उनका अकाउंट हैक लिया है.इन सभी मैसेज़ेज में महिलाओं की तस्वीरें और अश्लील बातें भी हैं. हालांकि इनमें से किसी भी पोस्ट में शमी के नाम की पहचान नहीं होती दिख रही है.

बता दें कि शमी की पत्नी ने इस पोस्ट के अंदर नागपुर और पाकिस्तान से जुड़ी हुई महिलाओं का ज़िक्र किया है. एक महिला पाकिस्तान के कराची की रहने वाली बताई जा रही हैं.वहीं दो ओर महिलाओं का भी इस पोस्ट में ज़िक्र है. जिनमें से एक महिला के साथ खुद शमी खड़े भी नज़र आ रहे हैं. जो कि सांबा की रहने वाली है.इसके बाद अपने आखिरी पोस्ट में फेसबुक मैसेंजर पर हुई कथित चैट के छह स्क्रीन शॉट डाले हुए लिखा है.

वहीं, मोहम्मद शमी ने इस पूरे मामले में ट्वीट करके कहा, “ये जितनी भी न्यूज हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में चल रही है, ये सरासर झूठ है, ये हमारे खिलाफ कोई बहुत बड़ी साजिश है और ये मुझे बदनाम करने और मेरी गेम खराब करने की कोशिश की जा रही है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...