IPL से बाहर हो सकते हैं मोहम्‍मद शमी,पत्‍नी ने लगाया मैच-फिक्‍सिंग का आरोप !

0 55

स्पोर्ट्म डेस्क — टीम इंडियां के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की लगातार मुश्किले बढ़ती ही जा रही है. पत्‍नी हसीन जहां के आरोपों में घिरे शमी बीसीसीआई के सालाना अनुबंध से बाहर किए जाने का बाद अब आईपीएल से भी बाहर का रास्‍ता दिखाया जा सकता है.दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की ओर से खेलने वाले गेंदबाज शमी पर उनकी पत्‍नी ने मैच-फिक्‍सिंग का आरोप भी लगाया है.

Related News
1 of 164

दरअसल क्रिकेट संचालक समिति की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि जब तक एंटी करप्‍शन यूनिट इस पूरे मामले की जांच नहीं कर लेती तब तक उनका कांट्रैक्‍ट होल्‍ड पर रहेगा. बोर्ड चाहता है कि शमी के निजी मामलों और आरोपों के बजाय एंटी करप्‍शन टीम केवल फिक्‍सिंग से जुड़े मुद्दों की जांच कर अपनी रिपोर्ट 10 दिन के अंदर बोर्ड को दे.

बता दें कि 2009 में आईपीएल में कदम रखने वाले मोहम्मद शमी ने अब तक 39 मैचों में 23 विकेट लिए हैं. वह पिछले कुछ साल आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा हैं. जबकि इस बार डेयरडेविल्स ने उन्हें राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 3 करोड़ 3 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है. अगर वह अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ विवाद के चलते गिरफ्तार होते हैं तो उनका इस लीग में खेलना बेहद मुश्किल है. यानि तीन करोड़ की चपत लगना तकरीबन तय है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...