बड़ी खबरः अरुण जेटली के बाद भाजपा के एक और बड़े नेता का हुआ निधन
अमेठी–हाल ही में लंबे उपचार के बाद दिल्ली के एम्स में पूर्व वित्त मंत्री के पद पर रहे अरुण जेटली का निधन हो गया था। अब अमेठी जिले के तिलोई विधानसभा के पूर्व विधायक डा. मोहम्मद मुस्लिम का देहांत हो गया है।
अमेठी जिले के तिलोई विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ मोहम्मद मुस्लिम का गुरुवार को निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। दो बार विधायक रह चुके डॉ मोहम्मद मुस्लिम हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे। डॉ मुस्लिम रायबरेली के रहने वाले हैं और अमेठी जिले की तिलोई से सियासत करते हैं। डा. मोहम्मद मुस्लिम सपा, बसपा और कांग्रेस के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे।