पीएम दे रहे थे सुझाव,खाली पड़ी रही कुर्सियां, अधिकारी व्हाट्सअप पर दिखे मस्त
फतेहपुर– राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के झुंझुनवाड़ा में कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए देश के सभी मुख्यालयों में वेब कास्टिंग के जरिये जिले के अधिकारियों को सुझाव दिए जा रहे थे,
लेकिन उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में डीएम ऑफिस स्थित गांधी सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समय देश के प्रधानमंत्री जी का सुझाव सुनने के लिए केवल गिने – चुने अधिकारी ही मौजूद दिखे। इतना ही नहीं डीएम व सीडीओ ही प्रधानमंत्री का सुझाव सुनने के लिए मौजूद नहीं दिखे और आधे से भी ज्यादा कुर्सियां खाली रही। जो भी अधिकारी वहां मौजूद थे ; वो व्हाट्सअप खेलने में मस्त थे और कुछ तो अपनी कुर्सियों पर सोते दिखे।
ऐसे में सवाल यह उठता है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का सपना कैसे पूरा होगा। वहीँ इस बारे में सीएमओ विनय पांडेय से बात की गयी तो उन्होंने बताया की राष्ट्रीय पोषण मिशन व बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के झुंझुनवाड़ा से सन्देश दे हैं; जिसमे जिले के अधिकारी उनका सन्देश सुन रहे हैं।
(रिपोर्ट – नीतेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )