गुजरात चुनाव: जब मोदी ने इस वजह से रोका अपना भाषण……

0 12

सूरत– विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नवसारी में नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जनसभा की। मोदी ने कांग्रेस की नीतियों की जमकर आलोचना की। लोगों से अपील की कि वे चुनाव में कांग्रेस का सफाया कर दें। खास बात ये कि मोदी शाम साढ़े 5 बजे नवसारी पहुंचे थे। 6 बजे सभास्थल के पास की मस्जिद से अजान की आवाज सुनाई दी, तो पीएम ने अपना भाषण रोक दिया।

Related News
1 of 1,065

उस दौरान वे चुपचाप खड़े रहे। अजान खत्म होने के बाद ही मोदी ने दोबारा भाषण शुरू किया। बता दें कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, 18 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे।

यहां मोदी ने अपने काम का हिसाब देते हुए कहा, “दुनिया में भारत की वाहवाही होती है। लेकिन कांग्रेस ऐसा काम करती है कि देश को शर्मिंदा होना पड़ता है। पाकिस्तान में आतंकवादी छूट जाए तो यहां कांग्रेस वाले ताली बजाते हैं। देश के वीर जवान डोकलाम में चीन के सैनिकों की आंख में आंख डालकर डटे रहे। इससे पूरे देश को गर्व होता है। लेकिन कांग्रेस के नेता चीन के राजदूत से मिलकर गले लगाने की नीति अपनाते हैं।”

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...