मोदी की महिला सांसद बोली सांसद रहूं न रहूं, हर दलित व पिछड़े वर्ग को दिलाऊंगी आरक्षण
बहराइच–आरक्षण के मुद्दे पर बुधवार को नानपारा में भाजपा सांसद की अगुवाई में दलित, पिछड़े व अन्य वर्गों ने हुंकार भरी। सभी ने संविधान के साथ ही आरक्षण संरक्षण का संकल्प लिया। बहराइच की सांसद सावित्रीबाईफुले बोलीं, सांसद रहूं न रहूं हर दलित व पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिलाकर दम लूंगी।
आरक्षण संरक्षण के लिए सड़क तक संघर्ष होगा। उन्होंने कहा कि अभी तक आरक्षण के नाम पर नेता बनकर लोग छल रहे हैं। आरक्षण की बात तो सभी दल करते हैं, लेकिन आजादी के बाद से अब तक रोस्टर जारी नहीं किया गया। जिसके चलते दलित व पिछड़ों के साथ अल्पसंख्यक तबके के लोग आज भी गुलामी की जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने बहराइच के साथ ही यूपी व अन्य प्रदेशों में आरक्षण संरक्षण का आंदोलन चलाने की घोषणा भी की।
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर बुधवार को नानपारा के नवाबगंज रोड पर स्थित अंबेडकर परिवर्तन पार्क में भारतीय संविधान व आरक्षण बचाओ महासम्मेलन का आयोजन हुआ। नमो बुद्धाय जनसेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बहराइच सांसद सावित्रीबाईफुले रहीं। मंच पर पिछड़े वर्ग के नेता हरिश्चंद्र गुप्ता की ओर से उन्हें सोने का मुकुट पहनाया गया। इसके बाद अल्पसंयक समुदाय की ओर से सिख समुदाय ने तलवार भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद सावित्रीबाईफुले ने कहा कि सांसद रहूं न रहूं, लेकिन आरक्षण खत्म नहीं होने दुंगी।
उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म करने के लिए साजिशें रची जा रही हैं। जबकि अभी भी दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक तबके के 60 फीसदी से अधिक लोग आरक्षण के लाभ से वंचित हैं। आजादी के 70 साल बीत रहे हैं। लेकिन अब तक रोस्टर जारी नहीं हुआ। आए दिन आरक्षण प्रतिशत के नाम पर राजनीतिक दल छल रहे हैं। अब यह नहीं चलने दिया जाएगा।
समानता का अधिकार हर वर्ग को चाहिए। उसी के लिए आरक्षण जरूरी है। आज भी दलितों की हालत दयनीय है। पिछड़े वर्ग के लोग भी परेशान हैं। आरक्षण के नाम पर दूसरे प्रदेशों में सिर्फ अपने को प्रचारित प्रसारित करने के साथ ही स्वार्थ की राजनीति की जा रही है। लेकिन जब तक स्वार्थ खत्म नहीं होगा, तब तक आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में नानपारा से पूरे देश में आरक्षण संरक्षण का बिगुल फूंका गया है।
यूपी के साथ ही सभी प्रदेशों में कार्यक्रमों का आयोजन कर आरक्षण बचाने की मुहिम चलेगी। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक हर संबंधित व्यक्ति आरक्षण से लाभान्वित नहीं हो जाएगा। कार्यक्रम को मुंबई के प्रधान आयकर आयुक्त शिवबचन राम ने संबोधित करते हुए सर्वसमाज को एकजुट होने का संकल्प दिलाया। वहीं आयोजक अक्षयवरनाथ कनौजिया ने कहा कि बुद्ध के आदर्शों पर चलकर ही संविधान और आरक्षण का संरक्षण हो सकता है।
रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच