राहुल के नामांकन पर पीएम मोदी का निशाना, कहा- औरंगजेब राज उन्ही को मुबारक !

0 18

गुजरात–राहुल की ताजपोशी को लेकर आज हुए नामांकन को लेकर चौतरफा प्रहार शुरू हो गया है।  राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष का पर्चा भरने और उनके निश्चित चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधा है।

Related News
1 of 613

गुजरात के धरमपुर में चुनावी रैली के दौरान अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के एक बयान का हवाला देते हुए पार्टी को औरंगजेब काल का बता दिया। दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने एक चैनल से बातचीत के दौरान राहुल की ताजपोशी की तुलना मुगलकाल से कर दी थी। 

पीएम मोदी ने धरमपुर में अय्यर के बयान पर कहा, ‘उनके नेता कहते हैं कि जहांगीर की जगह जब शाहजहां आए तब चुनाव हुआ? जब उनकी जगह औरंगजेब आए तब चुनाव हुआ? यह तो पहले ही पता था कि जो बादशाह है उसकी औलाद को ही सत्ता मिलेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खुद मानते हैं कि कांग्रेस पार्टी नहीं बल्कि कुनबा है। औरंगजेब राज उनको मुबारक। हमारे लिए देश बड़ा है। हमारे लिए 125 करोड़ देशवासी यही भारत के भाग्य विधाता हैं।’ 

भाषण में पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस गुजरात से किसी नेता को स्वीकार या बर्दाश्त नहीं कर सकती है। उन्होंने हमेशा गुजरात का अपमान किया है। ‘ पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहले कांग्रेस यह दिखाती थी कि वह सेक्युलर है लेकिन अब हर कोई देख रहा है कि वह इस चुनाव में क्या कर रहे हैं, पार्टी कहां जा रही है। उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुस्लिम उनका असली व्यवहार समझ गए हैं।’ 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...