मोदी का कांग्रेस पर जोरदार हमला, चुन-चुनकर गिनाईं कांग्रेस नेताओं की गालियां

0 13

अहमदाबाद– कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के आपत्तिजनक बयान के बाद गुजरात चुनाव में बीजेपी ‘गलियों’ को बड़ा मुद्दा बनाकर भुनाने की कोशिश में लगी है। अय्यर को पार्टी से निलंबित करके डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस पार्टी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बेहद तीखा हमला किया।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के करीब दर्जनभर नेताओं के नाम के साथ उनकी गालियां गिनाईं। अहमदाबाद की एक रैली में पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस मुझे गालियां देते नहीं थकती, लेकिन मैं चुप रहता हूं। 

Related News
1 of 617

जनसमूह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘उन्होंने कल मुझे पहली बार ‘नीच’ नहीं कहा है। सोनिया गांधी और उनके परिवार के सदस्य पहले भी ऐसा कहते रहे हैं। मैं नीच क्यों हूं? क्योंकि मैं गरीब पैदा हुआ, क्योंकि मैं निचली जाति का हूं, क्योंकि मैं गुजराती हूं? क्या यही वजह है कि वे मुझसे नफरत करते हैं।’

मोदी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा उनपर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियां गिनवाते हुए कहा कि गरीब परिवार में पैदा हुआ एक गुजराती इन्हें परेशान कर रहा है। पीएम ने कहा, ‘आनंद शर्मा ने क्या कहा था, पीएम मोदी मानसिक रूप से बीमार हैं। एक कांग्रेस नेता ने मुझसे जुड़ा ऐसा आपत्तिजनक ट्वीट शेयर किया था, जो मैं दोहरा भी नहीं सकता। दिग्विजय सिंह ने मेरे बारे में क्या ट्वीट किया था? उन्होंने कहा मोदी ने डैश-डैश-डैश को भक्त और भक्तों को डैश-डैश-डैश बनाया।’ मोदी ने कहा, ‘राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी ने मुझे जहर की खेती करने वाला बताया। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मोदी सरकार राक्षस राज की तरह है और मोदी रावण हैं। जय राम रमेश ने कहा मोदी तो भस्मासुर है। बेनी प्रसाद वर्मा ने मुझे पागल कुत्ता बताया। मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे मनीष तिवारी ने मेरी तुलना अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से की।उत्तर प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेत प्रमोद तिवारी ने कहा था कि मोदी हिटलर, मुसोलनी और गद्दाफी की लिस्ट में हैं। मुझे सांप-बिच्छू भी कहा गया। कांग्रेस ने मुझे दिन-रात गालियां दी हैं। मैं चुप रहा क्योंकि मेरी प्राथमिकता काम है।’ 

मोदी यहीं नहीं रुके और कहा, ‘कांग्रेस से टिकट पाने वाले इमरान मसूद ने कहा था कि वह मोदी को टुकड़ों में काट देंगे। रेणुका चौधरी ने मुझे वायरस कहा था। गुजरात में कांग्रेस नेताओं ने मुझे क्या-क्या कहा, इसका मैं जिक्र ही नहीं करना चाहता। कांग्रेस ने ऐसी भाषा का प्रयोग किया, इसकी वजह सिर्फ इतनी है कि लोगों ने मुझपर भरोसा जताया है।’ 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...