डायनामाइट से उड़ाया गया नीरव मोदी का 100 करोड़ का बंगला
न्यूज डेस्क — महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार सुबह पंजाब नेशनल बैंक में करीब 13000 करोड़ का घोटाला करके फरार हुए भगोड़े नीरव मोदी को बड़ा झटका दिया है। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग में बने नीरव मोदी के करोड़ों के बंगले को आज सुबह डायनामाइट से उड़ा दिया गया और अभी भी कार्रवाई चल रही है।
जानकारी के अनुसार अलीबाग के किहिम बीच के किनारे लगभग 30 हजार स्क्वायर फुट में नीरव मोदी का लगभग 100 करोड़ का बंगला रूपन्या है। करोड़ों की ठगी के पैसे से खड़े किए इस आलीशान बंगले में नीरव मोदी बड़ी-बड़ी पार्टियां आयोजित करता था। जिसे मुम्बई हाईकोर्ट ने अवैध करार देते हुए तोड़ने का आदेश दे दिया।
वहीं, बंगला गिराने के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। ईडी का कहना था कि यह पीएनबी घोटाले के मामले में जब्त संपत्तियों में है। हालांकि, बाद में एजेंसी ने इसे स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया था।