गुजरात चुनाव : मोदी ने नाक पर हाथ रख बताया ऐसे आती थी इंदिरा गुजरात !
अहमदाबाद– अपने गृह प्रदेश गुजरात के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सौराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी ने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के खिलाफ हमलावर रुख जारी रखा। बुधवार को मोरबी में सभा कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बहाने निशाना साधते हुए कहा, ‘मुझे याद है कि जब एक बार इंदिरा बेन मोरबी में आई थीं, तो यहां पर बदबू से परेशान हो गईं और मुंह पर रुमाल रख लिया था।
लेकिन जनसंघ, आरएसएस और बीजेपी के लोगों को मोरबी की सड़कों से सुगंध आती है, यह मानवता की सुगंध आती है।’
उन्होंने कहा, ‘मेरा मोरबी से कुछ ऐसा नाता है कि जब भी सुख-दुख का वक्त आता है तो मैं यहां आता हूं। हमारे लिए लोगों का सुख मायने रखता है। जब हम सत्ता में नहीं भी होते हैं, तब भी मोरबी के लोगों के साथ खड़े रहते हैं और समाज की सेवा करते हैं। अच्छे या फिर बुरे समय में जनसंघ, आरएसएस और बीजेपी के लोग हमेशा मोरबी के लोगों के साथ खड़े रहे हैं।’