गुजरात चुनाव:आज चुनाव प्रचार में मोदी, हार्दिक और राहुल होंगे आमने-सामने

0 23

न्यूज डेस्क — गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी राजनैतिक दल जोरो-शोरो से प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए है.एक दूसरे को मात देने के लिए गांव-गांव जा कर जनसभाएं कर रहें है.इसी क्रम में चुनाव प्रचार करने गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

पीएम राजकोट से निकलकर मोरबी जाएंगे जहां उन्हें सभा को संबोधित करना है.वही पीएम की सभा से 45 किलोमीटर दूर मोरबी जिले के ही माड़िया तहसील के खाखरेची में हार्दिक पटेल किसान सभा करने जा रहे है.पीएम मोदी की दूसरी सभा गिर सोमनाथ जिले के प्रांची में है,जो सोमनाथ मंदिर से 30 किलोमीटर दूर है.

Related News
1 of 613

वही सोमनाथ मंदिर में कोंग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर एक बजे दर्शन के लिए जाने वाले है. अगर पीएम मोदी की सभा तय समय से देरी से शुरू होती है तो जिस समय राहुल सोमनाथ मंदिर के दर्शन कर रहे होंगे हो सकता है उसी समय पीएम मोदी उसी जिले में 30 किलोमीटर दूरी पर सभा को संबोधित करते होंगे.प्रांची में पीएम मोदी की सभा सुबह 11 बजे रखी गयी है. यहां यह भी बताए दे कि राहुल अपने दो दिन का दौरा सोमनाथ से शुरू करने जा रहे है. गौरतलब है कि पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर के ट्रस्टी भी है.

पीएम मोदी गिरसोमनाथ के प्रांची से डेढ़ बजे भावनगर जिले में पालिताना में सभा को संबोधित करेंगे. वहां से दोपहर साडे तीन बजे नवसारी में सभा को संबोधित करेंगे.पीएम नवसारी से सूरत एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे,जबकि राहुल गिर सोमनाथ और अमरेली जिले का दौरा करेंगे जहां जगह जगह कॉर्नर मीटिंग के साथसाथ रॉड शो होगा.राहुल अमरेली में ही रात रुकेंगे.वहीं शाम को हार्दिक मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के गढ़ राजकोट में एक बड़ी क्रांति रैली करने जा रहे है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...