प्राइवेट सेक्टर में नौकरी वालों को बड़ा ‘तोहफा’ देने की तैयारी में मोदी सरकार
न्यूज डेस्क — केंद्र मोेदी सरकार चुनाव से पहले प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार सरकार इस साल के अंत तक ग्रेच्युटी की समय सीमा को घटाने की तैयारी कर रही है।
बता दें कि अभी किसी भी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी को 5 साल नौकरी करने पर ग्रेच्युटी का लाभ मिलता है। अब सरकार की तरफ से इस समय सीमा को घटाकर 3 साल करने की तैयारी है। ऐसा हुआ तो इसका फायदा करोड़ों कर्मचारियों को मिलेगा।पिछले दिनों भी ग्रेच्युटी को लेकर काफी खबरें आ चुकी हैं। ग्रेच्युटी की समय सीमा को घटाने का सीधा फायदा प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे करीब सवा करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा।