‘आशीर्वाद के बहाने मोदी को श्राप, पूर्व PM को भी दी थी ऐसी ही शुभकामना’: योगेंद्र यादव

0 12

प्रतापगढ– बलिदान दिवस पर स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव शहीद स्मारक कहला पहुंचे ।  योगेन्द्र यादव अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के जागो किसान मजदूर कार्यक्रम में शामिल हुए। 

Related News
1 of 614

यहां उन्होंने सैकड़ो लोगो के साथ पांच दिवसीय यात्रा का शुभारम्भ किया। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करवाने, किसानो की फसल का उचित मूल्य और किसानों की ऋण माफी करवाने जैसे मुद्दों को लागू करवाने के लिए यात्रा शुरू की। मुलायम सिंह यादव द्वारा मोदी को पीएम बनाये जाने वाले बयान पर चुटकी भी ली- मुलायम जी हमेशा की तरह आशीर्वाद के बहाने मोदी को श्राप दिया है । 2013 में भी मुलायम ने मनमोहन सिंह को भी आशीर्वाद दिया था । दिल्ली सीएम को एससी द्वारा झटका दिए जाने पर अफसोस जताया ।

उन्होंने कहा निर्वाचित सीएम को ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार मिलना चाहिए । दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कानून बनाने की आवस्यकता है । किसान सम्मान योजना को किसानों का अपमान बताया । कैग की रिपोर्ट को बताया आंशिक आधी अधूरी रिपोर्ट रफेल घोटाले को बताया ऐतिहासिक देश के इतिहास का अबतक का सबसे बड़ा घोटाला जो बोफोर्स घोटाले को भी पीछे छोड़ दिया। 

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़ )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...