डॉ हर्षवर्धन, बाबुल सुप्रियो समेत कई मंत्रियों ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, देखिए पूरी लिस्ट

मोदी सरकार 2.0 के पहले विस्तार से पहले कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. मोदी इ मंत्रियों के परफॉर्मेंस से खुश नहीं थे, इसीलिए बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

0 296

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 का पहला विस्तार होने जा रहा है. मोदी की सरकार की नई कैबिनेट ( cabinet) कैसी होगी, इसका खाका तैयार हो चुका है. आज शाम 6 नए मंत्री शपथ लेगें. केंद्रीय कैबिनेट में बुधवार शाम को बड़ा बदलाव होना है, उससे पहले दिल्ली में सियासी हलचल जारी है.

ये भी पढ़ें..मोदी कैबिनेट का खाका तैयार, 13 वकील, 6 डॉक्टर, 5 इंजीनियर…ऐसा होगा नया मंत्रिमंडल

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की छुट्टी

मंत्रिमंडल में नए नामों के जुड़ने से पहले कुछ पुराने नामों को विदाई दी जा रही है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की कैबिनेट ( cabinet) से छुट्टी हो गई है. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी इस्तीफा दे दिया है. कोरोना काल में जिस तरह मोदी सरकार पर सवाल खड़े हुए थे, उस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय निशाने पर थे.

यही नहीं संतोष गंगवार, देबोश्री चौधरी, सदानंद गौड़ा की कैबिनेट से छुट्टी हो गई है. इनसे पहले थावरचंद गहलोत को राज्यपाल बनाया दिया गया है, ऐसे में वो भी कैबिनेट से बाहर हो गए हैं. केंद्रीय कैबिनेट ( cabinet) से शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोतरे ने भी इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा खबर आ रही है बाबुल सुप्रिया (राज्य मंत्री) ने भी इस्तीफा दे दिया है.

अबतक किन मंत्रियों की छुट्टी हो गई है, देखें लिस्ट…

• डॉ. हर्षवर्धन (स्वास्थ्य मंत्री)
• रमेश पोखरियाल निशंक (शिक्षा मंत्री)
• संतोष गंगवार (श्रम मंत्री)
• देबोश्री चौधरी (महिला राज्य मंत्री)
• सदानंद गौड़ा (रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय)
• संजय धोतरे (केंद्रीय राज्य मंत्री)
• थावरचंद गहलोत (राज्यपाल बने)
• प्रताप सारंगी (राज्य मंत्री)
• रतनलाल कटारिया (राज्य मंत्री)
• बाबुल सुप्रियो (राज्य मंत्री)

Related News
1 of 612

ये मंत्री होगी शामिल…

मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी की नई कैबिनेट में चार पूर्व मुख्यमंत्रिय को जगह मिलने वाली है. कैबिनेट में 13 वकील, छह डॉक्टर, पांच इंजीनियर्स होंगे. कैबिनेट में युवाओं को जगह देने की कोशिश की गई है. 14 मंत्री ऐसे होंगे जिनकी उम्र 50 से नीचे होगी. इसके अलावा 11 महिलाएं मोदी कैबिनेट में शामिल की गई है.

मोदी की नई कैबिनेट में चार पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ 18 पूर्व राज्य मंत्री होंगे. वहीं 39 पूर्व विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. 23 ऐसे सांसद भी हैं जो तीन या उससे ज्यादा बार जीतकर आए हैं.

जानकारी के मुताबिक मोदी कैबिनेट विस्तार में राज्यों और जाति आधारित कोटे का भी ध्यान रखा गया है. नई कैबिनेट में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) का सबसे ज़्यादा प्रतिनिधित्व होगा. कैबिनेट में 25 से ज्यादा OBC मंत्री होंगे. इसके अलावा SC और ST कोटे के 10-10 मंत्रियों को कैबिनेट विस्तार में जगह दी जाएगी. राज्यों के प्रतिनिधित्व का भी इस विस्तार में खास ध्यान रखा जाएगा और लगभग हर राज्य का प्रतिनिधि कैबिनेट में शामिल होगा.

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...