शुरू हुआ मोदी और इजरायली पीएम का मेगा रोड शो
अहमदाबाद– जापानी प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति को अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का अहमदाबाद में रोड शो शुरू हो चुका है। इसके पहले पीएम मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू का भव्य स्वागत किया।
पीएम नरेंद्र मोदी सुबह ही अहमदाबाद पहुंच गए थे। रोड शो के लिए दोनों लीडर्स एक ही कार में बैठे। सिक्युरिटी को देखते हुए कार बंद ही रखी गई थी। इस रोड शो की दूरी लगभग 8 किमी है। पूरे रास्ते में सड़क किनारे लगभग 50 मंच तैयार किये गए हैं। विभिन्न राज्यों और जातीय समूहों की मंडलियां मेहमानों का स्वागत करने के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगी। दोनों प्रधानमंत्री बीस मिनट आश्रम में बिताएंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे।
इसके बाद अहमदाबाद के देव धोलेरा गांव में दोनों देशों के प्रधानमंत्री आईक्रिएट सेंटर का उद्घाटन करेंगे। वे एक स्टार्टअप प्रदर्शनी में भी जाएंगे और इनोवेटर्स से बात करेंगे। दोनों पीएम आईक्रिएट सेंटर पर 1500 से ज्यादा गुजराती बिजनेसमैन के साथ लंच करेंगे। इन बिजनेसमैन में गौतम अदानी, झायडस के पकंज पटेल, टोरेंट के सुधीर महेता, अरविंद के संजय लाल समेत कई बड़ें उद्योगपति शामिल होंगे।