गोरखपुर जनता दरबार में पहुंचे मोदी व अमित शाह के हमशक्ल और फिर…
गोरखपुर– प्रदेश में दो सीटों पर होने वाले उप चुनाव पर पूरे देश की नजरे टिकी हुई है। वही सबसे खास गोरखपुर लोकसभा सीट जो सीएम योगी की सीट रही है , इस सीट पर रोज नए नए राजनितिक समीकरण विरोधी बना रहे है।
जिसका सीधा असर प्रदेश की राजनीति में देखने को मिल रहा है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में है । आज मंदिर में योगी से मिलने मोदी व अमित शाह भी पहुचे और उन्होंने इस चुनाव में योगी को जीत का भरोसा ही नही प्रचार की जिम्मेदारी भी ली है। मोदी और अमित शाह का मानना है कि वो जहां भी जाते है वहां भाजपा को जीता कर ही लौटते है।
दिल्ली के रहने वाले रणबीर और राजेन्द्र मंगला आज गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुचे , जिन्हें देखते ही मंदिर में मौजूद लोगो में अजब का उत्साह देखने को मिला। रणबीर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमशक्ल है तो मंगला बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हमशक्ल है। पिछले कई सालों से दोनों ही बीजेपी के शीर्ष नेताओं की वेश – भूसा में विभिन्न राज्यो में जाकर बीजीपी के पक्ष में वोट देने की अपील लोगो से करते है और इनका मानना है कि ये जहां भी जाते है वहां बीजेपी चुनाव जीत जाती है।
लगभग 40 से 45 साल के ये दोनों जवान आज पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और मिलकर कहा कि हम अभी तक मोदी व अमित शाह से ही प्रभावित थे लेकिन योगी जी से मिलकर हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है । हम गोरखपुर में रहकर बीजेपी प्रत्यासी को जिताने के लिए प्रचार प्रसार करेंगे। वही बीजेपी सरकार के किये गए कार्यो को यहां की जनता को बताएँगे। घर घर जाकर हम एक एक वोट बीजेपी के पक्ष में डलवाने का काम करेंगे। योगी जी ने भी हम लोगों को आशीर्वाद दिया है । उन्होंने कहा है कि आप यहां रहकर प्रचार प्रसार करे। हमारा ऐसा मानना है कि हम पार्टी के किसी काम आ जाए ये हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी।
(रिपोर्ट– गौरव मिश्रा, गोरखपुर)