लखनऊ में अभी बंद रहेगा मोबाइल इंटरनेट, फिर से बढ़ाई गई अवधि
लखनऊ–यूपी की राजधानी में जनता की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। लखनऊ में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं सोमवार को भी शुरू होना मुश्किल है।
लखनऊ और सीतापुर में मोबाइल इंटरनेट और टेक्स्ट मेसेज सेवा पर बैन की अवधि रात 12 बजे तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई नोटिस में आज दोपहर 12 बजे इंटरनेट सेवा बहाल होने की बात थी लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से ऐहतियातन इसे आगे बढ़ाते रात 12 बजे तक कर दिया है।
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लखनऊ में हिसंक प्रदर्शन के चलते 19 दिसंबर को रात 11 बजे से पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। इसके बाद शनिवार को दोपहर बारह बजे इंटरनेट सेवा बहाल हुई लेकिन दोपहर साढ़े तीन बजे मोबाइल इंटरनेट सेवा फिर से बंद कर दी गई।