लखनऊ में अभी बंद रहेगा मोबाइल इंटरनेट, फिर से बढ़ाई गई अवधि

0 47

लखनऊ–यूपी की राजधानी में जनता की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। लखनऊ में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं सोमवार को भी शुरू होना मुश्किल है।

Related News
1 of 1,031

लखनऊ और सीतापुर में मोबाइल इंटरनेट और टेक्स्ट मेसेज सेवा पर बैन की अवधि रात 12 बजे तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई नोटिस में आज दोपहर 12 बजे इंटरनेट सेवा बहाल होने की बात थी लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से ऐहतियातन इसे आगे बढ़ाते रात 12 बजे तक कर दिया है।

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लखनऊ में हिसंक प्रदर्शन के चलते 19 दिसंबर को रात 11 बजे से पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। इसके बाद शनिवार को दोपहर बारह बजे इंटरनेट सेवा बहाल हुई लेकिन दोपहर साढ़े तीन बजे मोबाइल इंटरनेट सेवा फिर से बंद कर दी गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...