डिप्टी CM के जाते ही विधायक जी ने चार्टर्ड प्लेन पर किया कब्जा, जमकर ली सेल्फी

0 11

फर्रुखाबाद–डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा चार्टर्ड प्लेन से कन्नौज जाने के लिए फर्रुखाबाद जनपद की हवाई पट्टी पर उतरे थे; लेकिन उनके जाते ही भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी सुरक्षा मानकों को किनारे करते हुए उनके चार्टर्ड प्लेन के अंदर फोटो खिंचवाने घुस गए और समर्थक सेल्फी लेने में जुट गए। 

Related News
1 of 1,456

इस बीच सत्ता की हनक के बीच विमान की सुरक्षा में लगे अधिकारी मूकदर्शक बने रहे। कन्नौज में आयोजित सभा को संबोधित करने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे थे। उनका चार्टर्ड प्लेन फर्रुखाबाद स्थित मोहम्दाबाद की हवाई पट्टी पर लैंड हुआ। इस बीच सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ हवाई पट्टी पर पहुंच गए, जहां उन्होंने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। लेकिन फिर क्या डिप्टी सीएम के सड़क मार्ग द्वारा कन्नौज के लिए रवाना होते ही विधायक और उनके समर्थकों का चार्टर्ड प्लेन पर मानो कब्जा हो गया । इतना ही नहीं सुरक्षा व्यवस्था को किनारे रख विधायक मेजर सुनील तो प्लेन के अंदर ही फोटो खिंचवाने के लिए चले गए और डिप्टी सीएम के अंदाज में हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर पार्टी कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद देते हुए जमकर सेल्फी खिंचवाई, जबकि विमान की सुरक्षा में लगे अधिकारी सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेताओं को रोक नहीं सके। 

वहीं मीडिया के कैमरों में खुद को कैद होता देख विधायक मेजर सुनील चुपचाप प्लेन से उतरकर समर्थकों के साथ गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। हालांकि जब इस मसले पर पायलट व सुरक्षा अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने चुप्पी साध कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। 

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...