कांग्रेस विधायक ने महिला कांस्टेबल को मारा थप्पड़, जवाब में मिला झन्नाटेदार झापड़
न्यूज़ डेस्क– हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को शिमला में कांग्रेस आफिस के बाहर हंगामा हो गया। यहां एक महिला पुलिस कांस्टेबल और पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी में मारपीट हो गई।
आज शिमला में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया है। इस दौरान भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस को भी तैनात किया गया है। कांग्रेस की महिला विधायक आशा कुमारी इस मीटिंग में शामिल होने जा रही थीं, लेकिन उन्हें पुलिस द्वारा रोक दिया गया। राहुल गांधी की एंट्री के बाद दरअसल, मेन गेट से उनके सुरक्षा कर्मियों द्वारा किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था। इस वजह से झड़प की स्थिति पैदा हो गई। विधायक आशा कुमारी ने गुस्से में वहां मौजूद महिला कांस्टेबल को झापड़ मार दिया, जिसके जवाब में तुरंत ही महिला कांस्टेबल ने भी कांग्रेस की एमएलए को थप्पड़ जड़ दिया। दोनों के बीच हुई हाथापाई का यह वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है।