मिशन अधूरा, आखिर कब होगा पूरा,क्या यही है स्वच्छता मिशन का सच
सीतापुर — प्रधानमंत्री का सपना है देश साफ और स्वच्छ हो। जिसके लिए प्रदेश से लेकर जिला व जिले के सभी जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन जिले के अधिकारियों ने उनके इस अभियान को मजाक बनाकर रख दिया है।
दरअसल सीतापुर नगरपालिका के मोहल्ला कजियारा कोट जहाँ बात करते हैं स्वच्छता की लेकिन गंदगी का इतना अंबार लगा हुआ है की लोगों का निकलना दूभर हो गया है। मुख्य सड़क पर गंदगी इस तरह फैली है कि लगता ही नहीं कि कूड़े का ढेर है या मुख्य सड़क। दुर्दशा का आलम यह है की मुख्य सड़क पर फैला कूड़ा आवारा पशुओं द्वारा बिखरा कर नालियों में गलियों तक पहुंचा दिया जाता है। जिससे लोगों के घरों तक कूड़े की बदबू व दुर्गंध जाती है।
जहां एक तरफ रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। एक तरफ रोजेदार नहा धोकर पवित्र होकर पवित्र मस्जिद में नमाज अता करने जाते हैं तो दूसरी तरफ उन्हें इसी गंदगी से होकर गुजरना पड़ रहा है। लेकिन नगर पालिका प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन तक कानों में उंगली डाले बैठा है। मोहल्ले वासियो की इस समस्या का निराकरण कोई नही है करने वाला।वहीं इन नाकारा अधिकारियों के वजह से पीएम मोदी के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की धज्जियां उड़ा रही है।
(रिपोर्ट -सुमित बाजपेयी,सीतापुर)