DM साहिबा का चढ़ा पारा, ड्यूटी से गायब कर्मचारियों के खिलाफ होगा मुकदमा
फर्रूखाबाद–लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को होना है। मतदान को संपन्न कराने के लिए 1536 पोलिंग पार्टी संबंधित बूथों पर रवाना हुई। जिसमें महिला व पुरुष सभी शामिल रहे।
आज सुबह शहर के सातनपुर गल्ला मंडी से जिलाधिकारी मोनिका रानी और एसपी डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया| सुबह 8 बजे से ही पोलिंग पार्टियों का पहुंचना शुरू हो गईं। जिनको मंडी में लगे कैंपो से ड्यूटी और मतदान सामग्री वितरित की गईं। पोलिंग पार्टियों की सहूलियत के लिए विधानसभावार कैम्प लगाए गए थे|टेबिल लगाकर मतदान सामग्री वितरित की गई। सोमवार को लोकसभा क्षेत्र का 1703926 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगें|
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम मोनिका रानी ने बताया कि सभी 1536 पोलिंग पार्टियों को सम्बन्धित बूथों पर रवाना किया गया है|लोकसभा चुनाव में डियूटी लगने के बाद भी मौके से गायब होने वाले डेढ़ सैकड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा| नगर के सातनपुर स्थित गल्ला मंडी से मतदान कार्मिको को रवाना किया गया| लेकिन उसमे से डेढ़ मतदान कार्मिक अपनी डियूटी प्राप्त करने नही पंहुचे|जिनका काफी इंतजार किया गया| डेढ़ सैकड़ा मतदान कार्मिक गायब हो गये| जिससे खफा डीएम ने सभी गायब 150 लोगों के खिलाफ धिकारी मोनिका रानी का पारा चढ़ गया| जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान डियूटी प्राप्त ना करने वाले लगभग डेढ़ सौ कार्मिको के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा|
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)