जिले में नए SP के चार्ज संभालते ही बदमाशों ने गोली मारकर दी सलामी…

0 1,427

प्रतापगढ़ जिले की एक परम्परा बन चुकी है कि जब भी जिले में किसी नए एसपी का स्थानांतरण होता है या कार्यभार ग्रहण करता है उस दिन कोई न कोई गोलीकाण्ड (गोली), हत्या या लूट जैसी बड़ी वारदात को बदमाश अंजाम जरूर देते है।

ये भी पढ़ें.. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का हार्ट अटैक से निधन…

बदमाशों ने रिक्शा चालक को मारी गोली

इस बात की सोमवार को फिर पुनरावृत्ति हुई है सोमवार को ही नए एसपी का स्थान्तरित किया गया और देर शाम शहर के के मुख्य चौराहे के एक ईरिक्शा चालक को महज इस लिए गोली मार दी गई क्योकि उसने किराया मांग लिया। बेखौफ बदमाश किराया मांगे जाने भन्ना उठा रिक्शा चालक ओमप्रकाश चौहान को गोली मारकर आसानी से फरार हो गया।

गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने घायलावस्था में उसे मेडिकल कालेज भेजवाया जहा से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया। बता दें कि ओमप्रकाश अंतू कोतवाली के करौंदी गांव का रहने वाला है और ई रिक्शा चला कर परिवार का पालनपोषण करता है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस…

Related News
1 of 60

घटना की सूचना पाकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, हॉस्पिटल पहुचे सीओ सिटी का दावा है कि घायल की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जाएगी। अंतू थाने के करौंदी गांव का रहने वाला है रिक्शा चालक ओमप्रकाश चौहान। यह घटना नगर कोतवाली के मीराभवन इलाके में हुई।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...