बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े खाकी पर दागी गोलियां, राइफल भी लूटी…

प्रतापगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े PRD जवान को गोली मारकर लूटी राइफल...

0 621

प्रतापगढ़ जिले में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। एक समय था जब सूर्यास्त के बाद अपराधी (Miscreants) सक्रिय होते थे लेकिन माहौल ऐसा हो गया कि अपराधी सुबह से शाम तक सक्रिय रहते है और गम्भीर वारदातों को अंजाम देते रहते है

इस सब के पीछे कही न कहीं सत्तापक्ष के नेताओं, पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ नजर आता है। जिले में नेताओ के दबाव के चलते कोई पुलिस अफसर काम भी नही कर पाता, गत साढ़े चार सालों में 14वें एसपी के तौर पर सतपाल एंटिल तैनात किए गए है।

ये भी पढ़ें..तालिबानियों ने 100 नागरिकों को उतारा मौत के घाट, अब भी जमीन पर पड़ी हैं लाशें…

जिले में नहीं टिकने देते तेज तर्रार एसपी

तमाम एसपी तो हफ्ते महीने ही रह पाते है तो कोई रास्ते से ही लौटा दिया जाता है। अनुराग आर्य, शिवहरि मीना और आकाश तोमर की सख्ती नेताओ को नागवार गुजरी और नेताओ के दबाव के चलते छुट्टी पर गए और वापस नही आ सके।

 पीआरडी जवान को मारी गोली

इसके चलते जिले में अपराधी (Miscreants) बेखौफ है और आज फिर खाकी पर बेखौफ बदमाशों (Miscreants) ने दो गोलियां दाग दी। घटना उस समय हुई जब सई नदी के पुल पर लगी पिकेट ड्यूटी में तैनात पीआरडी जवान ड्यूटी पर था, और बदमाशों ने गोली दी और आराम से फरार हो गए।

Related News
1 of 835

राइफल भी लूट ले गए हमलावर

एसपी ने बताया कि घटना के वक्त किसी अन्य घटना पर तीन चार थानों की फोर्स के साथ पिकेट के अन्य जवान चले गए थे और घायल जवान अकेले ही ड्यूटी पर था। घटना के बाद भारी पुलिस बल के साथ एसपी मौके पर पहुचे और फोरेंसिक टीम भी मौके का मुआयना कर साक्ष्य कलेक्ट करने में जुट गई। सूत्रों की माने तो घायल जवान के पास एक राइफल भी थी जिसे हमलावर उठा ले गए।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोेर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...