इस दिन आएगी ‘मिर्जापुर सीजन 3’, गुड्डू भैया ‘मिर्जापुर 3’ में नजर आएंगे और भी खूंखार
वेब सीरीज की दुनिया में धमाल मचाने वाली पॉपुलर सीरीज ‘मिर्जापुर’ ने लोगों के दिलों में एक ख़ास जगह बना ली है।
वेब सीरीज की दुनिया में धमाल मचाने वाली पॉपुलर सीरीज ‘मिर्जापुर’ ने लोगों के दिलों में एक ख़ास जगह बना ली है। क्योंकि ‘मिर्जापुर सीरीज’ के फैन्स ‘सीजन 3’ का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। ऐसे में अली फजल यानी गुड्डू भैया ने ‘मिर्जापुर सीरीज’ के ‘सीजन 3’ का लुक शेयर करके फैन्स का उत्साह और बढ़ा दिया है। दरअसल, गुड्डू भैया ने ‘सीजन 3’ का लुक शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर की हूडी पहने हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनके इस लुक को देखने के बाद लग रहा है कि इस सीजन में वह और भी खौफनाक रूप में नजर आने वाले है।
जल्द आने वाली है ‘मिर्जापुर सीजन 3’:
बता दें कि मिर्जापुर’ सीजन 3 की इस अगस्त तक शूटिंग खत्म हो जाएगी। दरअसल, सीजन 3 में में कालीन भईया बेटे मुन्ना की हत्या से काफी आक्रोशित नजर आएंगे। दूसरी तरफ इस सीजन गुड्डू भईया पहले से भी ज्यादा खौफनाक नजर आएंगे। वहीं इस सीजन में पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भईया और गुड्डू भैया के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर सीजन 3 में दर्शकों को पहले से ज्यादा ड्रामा देखने को मिलने वाला है। वहीं खबरों के मुताबिक ‘मिर्जापुर सीजन 3’ को इस साल नही बल्कि 2023 में अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। लेक्जन आपको बता दें कि अमेजन प्राइम की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
अली फजल ने शेयर किया खतरनाक लुक:
मिर्जापुर सीरीज के दर्शकों की भारी मांग पर मेकर्स ‘मिर्जापुर सीजन 3’ जल्द ही लेकर आ रहे हैं। जिसमें अली फजल पहले से ज्यादा खतरनाक रूप में नजर आने वाले हैं। दूसरी तरफ सीजन 3 में कालीन भैया बेटे मुन्ना की हत्या से काफी आक्रोशित नजर आएंगे ।
बता दें कि ‘सीजन 3’ के लिए अली फजल ने अपने डील-डौल पर काफी काम किया है। वह अपने ट्रांसफॉर्मेशन लुक से लोगों को हैरान करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)